मप्र / चुनाव आयोग के सीईओ वीएल कांताराव अब केंद्र सरकार में होंगे रक्षा उत्पादन के अतिरिक्त सचिव

1992 बैच के आईएएस अफसर वीएल कांताराव और उनकी पत्नी नीलम शमी राव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। प्रमुख सचिव स्तर के दोनों अधिकारियों को कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति ने अतिरिक्त सचिव के तौर पर नियुक्ति देने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए हैं। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव को अतिरिक्त सचिव रक्षा उत्पादन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। वहीं, प्रमुख सचिव खाद्य नीलम शमी राव को महानिदेशक प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय बनाया गया है।


वीएल कांताराव की गिनती मप्र के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहते हुए वीएल कांताराव द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लिये गए निर्णयों को चुनाव आयोग ने भी सराहा था। केंद्र सरकार ने उनकी छवि के चलते ही रक्षा उत्पादन के अतिरिक्त सचिव जैसे अहम पद की जिम्मेदारी दी है। वहीं, नीलम शमी राव की छवि भी सीधी बात करने वाली अधिकारी रही है। 


गेंहू खरीदी प्रक्रिया में दबाव के बाद भी नहीं किया था बदलाव 
नीलम शमी राव पर काफी दबाव के बावजूद गेहूं खरीदी की प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया। कुछ मुद्दों को लेकर उनकी पटरी विभागीय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से नहीं बैठ रही थी। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का फैसला उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से लिया है। इसके पहले 1994 बैच के अफसर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा हरिरंजन राव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सोमवार को ही कार्यमुक्त किया गया है।


कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल भी जाएंगे 
दो दिन बाद 1991 बैच के अफसर प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास प्रमोद अग्रवाल भी दो दिन बाद कोल इंडिया के अध्यक्ष बनकर चले जाएंगे। सरकार ने उन्हें डीम्ड सेवानिवृत्ति दे दी है। इसके पहले 1987 बैच की अधिकारी अपर मुख्य सचिव गौरी सिंह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुकी हैं। जून में सेवानिवृत्त होने जा रहे 1984 बैच के अफसर आलोक श्रीवास्तव ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।



Popular posts
निर्भया को इंसाफ / निर्भया की मां ने कहा- देश की दूसरी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ेंगी, हर 20 मार्च को निर्भया दिवस मनाएंगी
भास्कर खास / आम में देर से आई बौर की बहार, टेसू में भी अब जाकर खिलना शुरू हुए फूल
Image
तमिलनाडु / विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका; तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत, 11 घायल
यह बस है दरिंदगी की गवाह / इसी यादव बस में निर्भया से उस खौफनाक रात को हुआ था दुष्कर्म, गु्स्साए लोगों ने कई बार तोड़ा
कोरोना पर सेना की एडवाइजरी / पहली बार 35% अधिकारी और 50% जेसीओ 23 मार्च से 1 हफ्ते तक घर से काम करेंगे, सैनिकों की छुट्टियां 15 अप्रैल तक बढ़ाई गईं