दिल्ली / आप पार्षद के घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल-एसिड मिले; मृत आईबी अफसर के परिवार ने इसी नेता पर हत्या का आरोप लगाया

करावल नगर में हिंसा भड़काने के आरोप आम आदमी के पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लग रहे हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अफसर अंकित शर्मा के भाई-पिता के अलावा भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ताहिर पर ही अंकित की हत्या के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर ताहिर के घर की छत के कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं। छत पर कई क्विंटल पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल नजर आ रही हैं। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने ताहिर को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, वो बुधवार सुबह से ही लापता है। उसने एक वीडियो जारी कर तमाम आरोपों को खारिज किया है। 


नाले से मिला था अंकित का शव
बुधवार दोपहर अंकित का शव करावल चांद बाग इलाके के एक नाले से बरामद किया गया था। अंकित के पिता रविंद्र शर्मा भी आईबी में ही अफसर हैं। अंकित के पिता और भाई दोनों ने हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया। गुरुवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में भी यही आरोप लगाए। कपिल ने कहा कि हुसैन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लगातार संपर्क में है। एक टीवी चैनल से बातचीत में ताहिर ने खुद को निर्दोष बताते हुए ये भी कहा कि उसके घर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था।


पांच मंजिला घर की छत पर मौत का सामान
ताहिर का घर पांच मंजिला है। आसपास के ज्यादातर घरों पर जलने के निशान मौजूद हैं। लेकिन, हुसैन का घर सही सलामत है। उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वो हाथ में डंडा लिए कई लोगों के साथ घर की छत पर नजर आता है। कई टीवी चैनलों ने ताहिर के मकान की छत पर मौजूद पत्थरों के ढेर, एसिड-पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल दिखाई हैं। यहां पुलिस भी मौजूद थी। 


लोग घर में घुसे और हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए अंकित को
अंकित शर्मा की हत्या के मामले को लेकर इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि आठ दस लोग उसके हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए थे। उसे एक इमारत के अंदर ले जाया गया था। वहीं पर उसकी हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया। उस वक्त अंकित के साथ मौजूद रहने वाले तीन अन्य युवक भी लापता बताए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाओं ने अंकित के शव को नाले में फेंकते हुए भी देखा था। यह बात बुधवार को जब इलाके में फैली, उसके बाद ही नाले को चैक किया गया था। यहां से अंकित का शव बरामद हुआ। अंकित के शरीर पर आए चोट के निशान बर्बरता की कहानी बयान करते हैं।



Popular posts
निर्भया को इंसाफ / निर्भया की मां ने कहा- देश की दूसरी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ेंगी, हर 20 मार्च को निर्भया दिवस मनाएंगी
भास्कर खास / आम में देर से आई बौर की बहार, टेसू में भी अब जाकर खिलना शुरू हुए फूल
Image
तमिलनाडु / विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका; तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत, 11 घायल
यह बस है दरिंदगी की गवाह / इसी यादव बस में निर्भया से उस खौफनाक रात को हुआ था दुष्कर्म, गु्स्साए लोगों ने कई बार तोड़ा
कोरोना पर सेना की एडवाइजरी / पहली बार 35% अधिकारी और 50% जेसीओ 23 मार्च से 1 हफ्ते तक घर से काम करेंगे, सैनिकों की छुट्टियां 15 अप्रैल तक बढ़ाई गईं